Hanuma Vihari, one of India's heroes from the third Test between India and Australia, on Friday headed back to India after helping his team pull off an iconic draw at the Sydney Cricket Ground. The right-hand batsman faced 161 balls for his unbeaten 23 in extreme pain and discomfort and forged a 62-run partnership.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में कई बार उतार चढ़ाव आया। लेकिन अंतिम दिन भारतीय बल्लेबाजों ने जिस तरह का संघर्ष दिखाया उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। खासकर हनुमा विहारी और अश्विन की अटूट साझेदारी ने एक हारे हुए टेस्ट को ड्राॅ करवाने में सफल रही। दोनों बल्लेबाज चोट के बावजूद भी पिच पर डटे रहे।
#HanumaVihari #INDvsAUS #BCCI